काहिरा। मिस्र के धर्मगुरु इमाम अल शफी नाम ने कहा है कि मुस्लिम पुरुष नाजायज बेटियों से शादी कर सकते हैं। इमाम शफी के मुताबिक, इस्लाम पुरुष को इस बात की इजाजत देता है कि वह अपनी नाजायज बेटी से निकाह कर सके, क्योंकि नाजायज बेटी का पिता से कोई सीधा संबंध नहीं होता है, इसलिए वे ऐसा कर सकते हैं। हालांकि, इमाम ने यह बात 2012 में कही थी, लेकिन सोशल मीडिया पर अब इसकी चर्चा हो रही है।
ओडिशा के चांदीपुर में शुक्रवार को पूर्णरूप से देश में विकसित और कम वजन वाले ग्लाइड बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। इस बम- स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वीपन (एसएएडब्ल्यू), को शुक्रवार को भारतीय वायु सेना के विमान से गिराया गया। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया, ‘‘यह निर्देशित बम विमान के जरिए छोड़ा गया। यह बम सटीक नेविगेशन प्रणाली से निर्देशित हो रहा था। सटीकता के साथ बम 70 किलोमीटर के रेंज से आगे पहुंच गया।’’
नई दिल्ली: वैश्विक निवेशकों को आमंत्रित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (3 नवंबर) को 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' की विश्व बैंक की रैंकिंग में भारत की स्थिति बेहतर होने का हवाला देते हुए कहा कि अब भारत में व्यापार करना आसान हो गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पुराने नियमों को निरस्त कर दिया है और आकर्षक वित्तीय प्रोत्साहनों को शुरू किया है, जिससे अनुपालन आवश्यकताएं सरल और आसान हो गई हैं. इससे भारत को विश्व बैंक की 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' की रैंकिंग में शीर्ष 100 देशों के क्लब में शामिल होने में सफलता मिली है.
नई दिल्ली।PM नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विज्ञान भवन में ‘वर्ल्ड फूड इंडिया फेस्ट 2017’ का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में 70 देशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। विज्ञान भवन में मेले का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया गेट लॉन में फूड स्ट्रीट का दौरा किया। इस इवेंट का आयोजन खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है, जो तीन दिनों तक चलेगा। इसका इवेंट लक्ष्य भारत को फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करना और वैश्विक खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का सोर्सिंग हब बनाकर किसानों की आय दोगुनी करना है।
वाशिंगटन (जेएनएन)। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार एबीसी न्यूज पोल रिलीज से पता चला है कि 58 फीसद अमेरिकियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अभियान और रूस के सरकार के बीच संभावित मिलीभगत में एफबीआई चीफ राबर्ट मुलर की जांच पर अपनी सहमति दी जबकि 49 फीसद ने कहा कि उनका मानना है कि चुनाव में रूस की मध्यस्थता ट्रंप द्वारा किया गया अपराध था।
ईरानी खुफिया सेवा ने आतंकवादी संगठन अल-कायदा के एक आतंकी को जेल से यह जानने के बाद रिहा कर दिया कि वो अफगानिस्तान में अमेरिकी सेन के खिलाफ लड़ा था। इंडियन एक्सप्रेस को मिले दस्तावेज के अनुसार ये आतंकवादी अल-कायदा के दक्षिण एशिया प्रमुख के लिए काम करता था। उत्तर प्रदेश के संभल का रहने वाला मोहम्मद आसिफ इस समय भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की हिरासत में नई दिल्ली में है। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने ये जानकारी अब तक गुप्त रखी थी क्योंकि इससे ईरान के संग कूटनीतिक रिश्ते प्रभावित होने की आशंका थी।
न्यूयॉर्क: वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हुए के पास हुए आतंकी हमले के महज 24 घंटे के भीतर ही अमेरिका के कोलोरेडो में वालमॉर्ट स्टोर में में हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हुई है. कई अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है. पुलिस के मुताबिक, अभी तक हमलावर की पहचान नहीं हुई है. सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को इस इलाके से दूर रहने को कहा गया है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक यह घटना डेनवर उपनगरीय इलाके के वालमॉर्ट स्टोर में हुई. कोलोरेडो के थोनर्टन पुलिस ने पीडि़तों के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं दी है. किसी हमलावर के पकड़े जाने के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है. थोनर्टन, डेनवर के उत्तर-पूर्व में तकरीबन 16 किमी दूर है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है. इस हमले में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘न्यूयॉर्क शहर में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना.’’
चीन ब्रह्मपुत्र नदी की धारा मोड़ने के लिए एक हजार किलोमीटर लम्बी सुरंग बनाने की योजना पर विचार कर रहा है। अगर ये बांध बना तो ये दुनिया का सबसे लम्बा बांध होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार चीन ब्रह्मपुत्र की धारा को तिब्बत से अपने शिनजियांग प्रांत की तरफ मोड़ना चाहता है। चीन के शिनजियांग प्रांत में पानी की कमी रहती है। चीन में ब्रह्मपुत्र नदी को यारलंग सांगपो कहते हैं। तिब्बत से निकलने वाली ये नदी भारत के पूर्वोत्तर से होते हुए बांग्लादेश में बंगाल की खाड़ी में गिरती है। अगर चीन ये सुरंग बनाता है तो ब्रह्मपुत्र के बहाव में बदलाव आएगा जिसका नतीजा इस पर निर्भर बहुत से इलाकों में जल संकट हो सकता है।
नई दिल्ली। वन बेल्ट वन रोड की चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना में भारत को भाग लेने के लिये चीन द्वारा आधिकारिक तौर पर निमंत्रण दुहराये जाने को भारत ने तवज्जोह नहीं दिया और कहा कि इस बारे में भारत की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। चीन के निमंत्रण को ठुकराते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने उम्मीद जाहिर की कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 19वीं कांग्रेस में जो नीतियां और दिशा तय हुई हैं उनसे आपसी द्विपक्षीय रिश्तों को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में शांति व स्थिरता सुनिश्चित होगी।